बहराइच, जुलाई 4 -- बहराइच,संवाददाता। कतर्निया सेंचुरी क्षेत्र से लगे मिहींपुरवा-बिछिया मुख्य सड़क पर गुरुवार को देर शाम हाथी पहुंच गया। आधे घंटे तक हाथी सड़क पर डटा रहा। दोनों ओर से वाहनों का आवागमन पूरी तरह से थमा रहा। हांका लगाने पर हाथी जंगल में चला गया। कतर्निया सेंचुरी क्षेत्र में हाथियों के कई झुंड भ्रमण कर रहे हैं। जंगल में पानी होने से हाथी बिछिया व मुर्तिहा क्षेत्र में सड़क के आसपस भ्रमण करते देखे जा रहे हैं। देर शाम हाथी मिहींपुरवा-मुर्तिहा मुख्य सड़क पर पहुंच गया। हाथी की चिंघाड़ सुनकर सड़क पर वाहनों की गति पर ब्रेक लग गया। आधे घंटे तक हाथी सड़क पर मस्त चाल में चलता रहा। सुरक्षा के मद्देनजर लोग हाथी से दूर वाहनों को लेकर खड़े रहे। सूचना वन विभाग को दी गई। जब तक टीम मौके पर पहुंची, हाथी जंगल में चला गया। इसके बाद सड़कों पर आवागम...