गुड़गांव, जनवरी 16 -- गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (एचएसवीपी) के तोड़फोड़ दस्ते ने शुक्रवार को सेक्टर-68 और सेक्टर-69 को विभाजित कर रही मुख्य सड़क के निर्माण में आ रहे मकानों और दुकानों पर बुलडोजर चलाया। इससके अलावा एक सर्विस स्टेशन और झुग्गियों को तोड़ा गया। इस अभियान में ड्यूटी मैजिस्ट्रेट के रूप में एचएसवीपी के एसडीओ योगेश कुमार मौजूद रहे। यह मुख्य सड़क गुरुग्राम-सोहना हाईवे से जुड़नी है। इसके जमीन अधिग्रहण का विवाद पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय में विचाराधीन था। उच्च न्यायालय का फैसला एचएसवीपी के पक्ष में आने के बाद भूमि अधिग्रहण विभाग ने अधिग्रहित जमीन का अवॉर्ड सुना दिया। इसके बाद सड़क निर्माण के लिए तोड़फोड़ शुरू कर दी। शुक्रवार को दो मकान, सात दुकान, एक सर्विस स्टेशन और 120 झुग्गियों को मलबे में मि...