गुड़गांव, अप्रैल 8 -- गुरुग्राम। हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (एचएसवीपी) ने सोमवार को सेक्टर-78 से 80 तक की मुख्य सड़क के निर्माण में आ रही अड़चनों पर बुलडोजर चलाया। पुलिस फोर्स की मौजूदगी में यह अभियान चलाया गया, जिसके चलते किसी तरह का विरोध सामने नहीं आया। अवैध निर्माण को मलबे में मिलाने के बाद जमीन का कब्जा गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण (जीएमडीए) को सौंपा जाएगा, जिससे सड़क का निर्माण किया जा सका। एचएसवीपी ने गांव नौरंगपुर में सड़क के निर्माण के बीच में आ रही जमीन का अधिग्रहण करके जमीन मालिकों को मुआवजा दे दिया था, लेकिन निर्माण की एवज में मुआवजा नहीं दिया था। अब इन निर्माण की वजह से सड़क नहीं बन पा रही थी। जीएमडीए ने मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्यामल मिश्रा ने एचएसवीपी को इन अड़चनों को दूर करने के आदेश जारी किए थे। सोमवार को एचएसवीपी प...