बक्सर, नवम्बर 5 -- बक्सर। शहर के जेल पईन रोड में सड़क किनारे अक्सर कचरा गिरे रहने से लोग परेशान है। स्थानीय लोगों का कहना है कि यहां से कचरों का उठाव नियमित नहीं किया जाता है। जिससे कई-कई दिनों तक कचरों का ढेर पड़ा रहता है। इससे फैलने वाली दुर्गंध और मक्खी-मच्छरों के प्रकोप ने आसपास के निवासियों के जीवन को नरक समान बना दिया है। इतना हीं नहीं कचरें के आसपास मवेशियों का झुंड भी लगा रहता है। इससे सड़क पर आवागमन करने वाले वाहनों और राहगीरों को भी परेशानी उठानी पड़ती है। लोगों ने कहा कि पास में ही एक निजी स्कूल भी मौजूद है। जहां काफी संख्या में बच्चें-बच्चियां पढ़ने आते है। ऐसे में कचरे से स्कूली बच्चें पर प्रभावित होते है। बता दें कि जेल पईन रोड को हाल ही में नई बाइपास के तर्ज पर विकसित किया गया है। लोगों ने कहा कि अगर कचरें का उठाव नियमित हो...