गढ़वा, दिसम्बर 18 -- बिशुनपुरा, प्रतिनिधि। मुख्य सड़क को अतिक्रमणमुक्त कराने को लेकर प्रशासन ने सख्त रुख अपनाते हुए कार्रवाई की कवायद शुरू कर दी है। उक्त क्रम में विशुनपुरा अंचल के अंचलाधिकारी खगेस कुमार और थाना प्रभारी राहुल सिंह ने संयुक्त रूप से अतिक्रमणकारियों को अल्टीमेटम जारी किया है। प्रशासन की ओर से स्पष्ट निर्देश दिया गया है कि लोग और दुकानदार स्वयं अतिक्रमित सड़क की जमीन और लाल चौक के समीप स्थित सरकारी भूमि को 24 घंटे के भीतर खाली कर दें। सीओ खगेस ने बताया कि मुख्य सड़क पर नाली के बाहर दुकान, करकट, झोपड़ी, सीढ़ी, ठेला लगाकर अवैध रूप से कब्जा किया गया है। उससे आम राहगीरों और वाहनों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उसे लेकर प्रशासन ने 19 दिसंबर तक स्वयं अतिक्रमण हटाने की मोहलत दी है। तय समय सीमा के भीतर अतिक्रमण नहीं हटाने...