पटना, नवम्बर 27 -- शहर में अतिक्रमण हटाने के लिए जिला प्रशाासन की ओर से महाअभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत प्रमुख सड़कों स्टेशन रोड, अशेाक राजपथ, हथुआ मार्केट-बाकरगंज रोड, बोरिंग रोड, बोरिंग कैनाल रोड, राजापुर पुल, नेहरू पथ, हार्डिंग रोड, कंकड़बाग मेन रोड, ओल्ड बाईपास से अतिक्रमण हटाया जा रहा है। सामान जब्ती से लेकर अतिक्रमणकारियों पर जुर्माना भी लगाया जा रहा है। बावजूद इसके समस्या खत्म नहीं हो रही है। अतिक्रमण हटाने वाली टीम के आने की सूचना अतिक्रमणकारियों को पहले ही मिल जा रही है। इस कारण वे लोग गली, मोहल्ले अथवा संपर्क पथों पर कब्जा जमा ले रहे हैं। अतिक्रमण विरोधी टीम के जाते ही दोबारा सड़क पर दुकान सजा लेते हैं। इससे शाम के समय समस्या बढ़ जा रही है। बुद्धमार्ग जानेवाली संपर्क पथ की सड़क पर जमे अतिक्रमणकारी अतिक्रमणकारी पटना जंक्शन मह...