गंगापार, फरवरी 20 -- देश के कोने कोने से महाकुम्भ में श्रद्धालुओं की भीड़ लगातार आ रही है।पिछले कई दिनों से स्नानार्थियों की अप्रत्याशित भीड़ तीर्थनगरी पहुंच रही है।सड़कों पर श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ रहा है। तीर्थनगरी में चारों ओर जाम लगा है। सब पैक नजर आ रहा है। दबाव ज्यादा होने के कारण हाईवे पर वाहन रेंग रहे हैं। मिनटों में खत्म होने वाला सफर घंटों में हो रहा है। श्रद्धालु जाम में फंसने के कारण बेहाल नजर आ रहे हैं। संगम जाने वाले रास्तों पर आस्थावानों का तांता लगा है। सड़कों पर हर तरफ जन ज्वार नजर आ रहा है। संगम जाने और आने वाले मुख्य रास्ते सहित सभी रास्ते श्रद्धालुओं की भीड़ से खचाखच भरे हैं। बीदा, धोकरी लीलापुर झूंसी मार्ग खचाखच भरे हुए है।स्थानीय पुलिस जाम को लेकर सतर्क है। हर गली चौराहे पर पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है। हंडिया ...