गुड़गांव, जुलाई 29 -- सोहना, संवाददाता। सोहना शहर की मुख्य सड़कों और गलियों में पिछले करीब एक सप्ताह से सीवर का गंदा पानी खुलेआम बह रहा है। इस दूषित पानी से पैदल चलने वाले नागरिक और दुकानदार दोनों ही बुरी तरह परेशान हैं। गटरों से उफान मार कर निकलने वाला यह पानी 300 से 400 मीटर की दूरी तक फैल रहा है, जिससे शहरवासी जनस्वास्थ्य विभाग पर गंभीर अनदेखी का आरोप लगा रहे हैं। शहर के शहीद भगत सिंह फव्वारा चौक, खेल चौक, बालूदा मार्ग, भूड़पाड़ा मोहल्ला, पुरानी सब्जी मंडी और सांप की नंगली मोड़ सहित कई मुख्य सड़कों और रास्तों पर सीवर के गटारों से दूषित पानी निकल रहा है। सबसे ज्यादा पानी शहीद भगत सिंह फव्वारा चौक के गुरुद्वारा मार्ग पर स्थित एक गटर से निकलकर अनाज मंडी के पहले द्वार तक, करीब 500 मीटर दूर तक पहुंच रहा है। शहीद चौक का लगभग 50 फीसदी हिस्सा ...