बलरामपुर, दिसम्बर 28 -- तुलसीपुर, संवाददाता। तहसील क्षेत्र के अधिकांश चौक-चौराहों पर फुटपाथ पर अवैध कब्जा किया गया है। इसके चलते न केवल लोगों को आवागमन में असुविधा हो रही है,बल्कि हादसे भी हो रहे हैं। क्षेत्रीय लोगों ने डीएम को शिकायती पत्र भेजकर चिन्हित स्थानों से अवैध कब्जा व निर्माण ध्वस्त करने की मांग की है। तहसील क्षेत्र के बालपुर बाजार , पिपरहवा चौराहा, नैकिनिया, लाल नगर सिपहिया और ओडाझार कलां की मुख्य सड़क पर लंबे समय से लोगों द्वारा किए गए अवैध अतिक्रमण ने स्थानीय लोगों की परेशानी बढ़ा दी है। अतिक्रमण से सड़के सकरी हो गई हैं। जिसके कारण अक्सर लोगों को जाम की समस्या से जूझना पड़ रहा है। अतिक्रमणकारियों की ओर से सड़क किनारे ठेले, गुमटी, और अस्थाई निर्माण के चलते सड़क की चौड़ाई काफी कम हो गई है। ग्रामीणों का कहना है कि दो पहिया वाहन ...