गंगापार, मई 25 -- लोक निर्माण विभाग की ओर से मेजा की विभिन्न सड़कों व लिंकमार्गो का निर्माण कार्य व मरम्मत का कार्य तो कराया गया, लेकिन सड़कों व लिंग मार्गो में गुणवत्ता का अभाव देखा जा रहा है, लिंक मार्ग निर्माण के बाद उखड़ती जा रही है, तारकोल की मात्रा सही न होने से गिट्टियां निकल कर सड़क पर जहां तहां बिखर चुकी हैं। निवैया मवैया बिसजिन खुर्द मार्ग, जयराम का पुरा भृगांरी मार्ग सहित विभिन्न लिंक मार्गर की यही स्थिति है। उधर परानीपुर डोरवा सोंराव मार्ग का निर्माण कार्य सही ढंग से नहीं किया जा रहा है। सामाजिक कार्यकर्ता व्यापारी नेता आलोक शुक्ल ने बताया कि सोरांव गांव इंर्ट भट्ठे से लेकर गोसौरा कला, गोनौरा गांव के सामने सड़क पर गिट्टी का ढेर पड़ा है, सड़क पर पड़ी इन्हीं गिट्टियों की वजह से लोग दुर्घटना के शिकार हो रहे हैं। दो दिन पहले सोनार का तारा...