पटना, फरवरी 18 -- बिहार अभियंत्रण सेवा संघ (बेसा) का शिष्टमंडल मंगलवार को राज्य के मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा से मिला। शिष्टमंडल में संघ के उपाध्यक्ष सुनील कुमार, उपाध्यक्ष अंजनी कुमार, महासचिव राकेश कुमार, सदस्य दिव्या स्वर्णिम और उत्कर्ष भारती शामिल रहे। संघ ने मुख्य सचिव को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में संघ ने प्रोन्नति के पद पर सेवानिवृत्त अभियंताओं के संविदा आधारित नियोजन को तत्काल प्रभाव से रद्द करने की मांग की। वर्तमान में दी जा रही प्रोन्नति की व्यवस्था में कालावधि को शिथिल करने की मांग की गई। केंद्र सरकार की तरह सीधी नियुक्ति वाले सहायक अभियंताओं का पदनाम सहायक कार्यपालक अभियंता करने की मांग की। सभी कार्य विभागों में सहायक अभियंताओं की रिक्तियों को संकलित कर बीपीएससी से एकमुश्त बहाली करने का अनुरोध किया। साथ ही मुख्य अभियंता के पद का वे...