बिजनौर, अप्रैल 12 -- भाकियू (टिकैत) ने यूपी के मुख्य सचिव से खादर क्षेत्र में जमीनों के दाखिल खारिज खोलने तथा असंक्रमणीय भूमि को संक्रमणीय में बदलवाने की मांग की है। भाकियू (टिकैत) की ब्लॉक अफजलगढ़ ईकाई द्वारा यूपी के मुख्य सचिव को मांग पत्र भेजा गया है। संगठन द्वारा अफजलगढ़ तथा रामगंगा नदी के खादर क्षेत्र में मौजूद जमीनों के दाखिल खारिज खोलने तथा किसानों की असंक्रमणीय श्रेणी-2 भूमि को संक्रमणीय श्रेणी-1 के तहत दर्ज कराने की मांग की गई है। मांग पत्र में कहा गया है कि उत्तरी क्षेत्र में जनपद बिजनौर की धामपुर और नगीना तहसील के गांव आते हैं। धामपुर के अफजलगढ़ विकास खण्ड के तहत द्वितीय विश्वयुद्ध के पूर्व सैनिकों, स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों तथा सेना से अवकाश प्राप्त सैनिकों को भूमि का आवंटित की गई थी। आवंटी बंजर तथा उजाड़ भूमि को रहने योग्य ...