लखनऊ, दिसम्बर 4 -- लखनऊ, प्रमुख संवाददाता मुख्य सचिव एसपी गोयल से गुरुवार को भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) वर्ष 2023 व 2024 बैच के 23 प्रशिक्षु अधिकारियों ने मुलाकात की। उन्होंने कहा कि पुलिस सेवा समाज के प्रति अत्याधिक संवेदनशील व जिम्मेदार होती है। उन्होंने कहा कि कानून व्यवस्था की मजबूती, आपतकालीन स्थितियों में त्वरित सहायता, सुरक्षा, यातायात प्रबंधन, सरकारी नियमों का कड़ाई से पालन करना, जनता से संवाद व सहायता के साथ-साथ अनुशासन और कर्तव्यनिष्ठा इन सेवाओं की मूल पहचान है। उन्होंने इन प्रशिक्षु आईपीएस अधिकारियों से कहा कि वे आम नागरिकों के साथ सदैव अच्छा संवाद रखें। पद का दुरुपयोग कभी न करें और निर्दोष नागरिकों को गलत तरीके से कभी न फंसाएं। महिला अपराधों व साइबर अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए त्वरित और प्रभावी कार्यवाही करने की भी नसीहत दी।...