लखीसराय, जुलाई 9 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। समाहरणालय स्थित एनआईसी कक्ष में मंगलवार को मुख्य सचिव अमृतलाल मीणा की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से डीएम एवं प्रमंडलीय आयुक्तों के साथ बैठक की गई। इस दौरान जिले से जिलाधिकारी सहित विभिन्न विभागों के पदाधिकारी उपस्थित रहे। बैठक में मुख्य सचिव द्वारा राज्य सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाओं की गहन समीक्षा की गई। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिया कि सरकार की योजनाओं का लाभ हर हाल में आम जनता तक पहुंचे। साथ ही यह भी कहा कि जनहित को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए सभी योजनाओं के क्रियान्वयन एवं विकास कार्यों में तेजी लाई जाए। द्वितीय मंगलवार को आयोजित इस समीक्षा बैठक में विशेष रूप से स्वास्थ्य विभाग, आपदा प्रबंधन विभाग, शिक्षा, कल्याण, श्रम संसाधन, समाज कल्याण विभाग, नगर परिषद सूर्यगढ़ा और जीविक...