आरा, मई 13 -- आरा। मुख्य सचिव ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिले के विभिन्न विभागों की ओर से संचालित योजनाओं की प्रगति की समीक्षा मंगलवार को की। इस दौरान मुख्य रूप से डॉ. आंबेडकर समग्र सेवा अभियान, महिला संवाद और नगर संवाद की विस्तृत रूप से समीक्षा की गई। साथ ही कल्याण विभाग, श्रम विभाग, अल्पसंख्यक कल्याण विभाग, समाज कल्याण विभाग की ओर से संचालित योजनाओं की विस्तृत जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने संबंधित पदाधिकारियों को योजनाओं का कार्य समय से पूरा करने के आदेश दिए। मारपीट के मामले में भेजा गया जेल शाहपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के भरौली गांव में हुई मारपीट के अभियुक्त सुरेन्द्र चौधरी, महेश चौधरी और रविशंकर चौधरी को शाहपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इस संबंध में मारपीट का मामला दर्ज किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृत...