चम्पावत, दिसम्बर 2 -- मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन ने मंगलवार को ऐतिहासिक गोलज्यू मंदिर एवं प्राचीन बालेश्वर मंदिर में दर्शन कर क्षेत्र में धार्मिक पर्यटन को सशक्त बनाने के उद्देश्य से विभिन्न विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने प्रस्तावित गोलज्यू कॉरिडोर परियोजना का स्थलीय निरीक्षण किया। मुख्य सचिव ने गोलज्यू कॉरिडोर परिसर का भ्रमण कर प्रस्तावित निर्माण, सौंदर्यकरण एवं सुगमता बढ़ाने वाले कार्यों की जानकारी ली। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से कॉरिडोर के समस्त विकास कार्य निर्धारित समय में, उच्च गुणवत्ता के साथ पूर्ण किए जाएं। मुख्य सचिव ने कहा कि गोलज्यू मंदिर एवं बालेश्वर मंदिर दोनों ही सांस्कृतिक आस्था और लोक परंपराओं के महत्वपूर्ण केंद्र हैं। इन धरोहरों के संरक्षण, सौंदर्यीकरण औ...