देहरादून, जुलाई 25 -- 15 अगस्त तक विभागों से पदोन्नति के खाली पदों की सूचना मांगी अभी तक पदोन्नति न किए जाने के कारणों की मांगी स्पष्ट सूचना देहरादून, मुख्य संवाददाता। विभागों में पदोन्नति के खाली पदों पर प्रमोशन में हो रही देरी पर मुख्य सचिव आनंद बर्धन ने गहरी नाराजगी जताई है। उन्होंने प्रमोशन से जुड़े मामले में गंभीरता दिखाते हुए सभी विभागों से चयन वर्ष 2025-26 के तहत पदोन्नति कोटे से भरे जाने वाले खाली पदों का ब्यौरा तलब किया है। विभागों से 15 अगस्त तक पूरा ब्यौरा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। विभागों में प्रमोशन के लिए परेशान कर्मचारियों की शासन स्तर से सुध ली गई है। आए दिन शासन स्तर पर कर्मचारी संगठनों के साथ होने वाली बैठक में प्रमोशन से जुड़े विषय ही अधिक चर्चा में रहते हैं। कर्मचारियों की इसी समस्या को मुख्य सचिव ने तत्काल दूर किए ...