औरंगाबाद, नवम्बर 12 -- बिहार सरकार के मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत बुधवार को कुटुंबा प्रखंड के एरका पहुंचे। उन्होंने उत्तर कोयल मुख्य नहर के रिमॉडलिंग कार्यों का निरीक्षण किया और एरका सिंचाई कॉलोनी परिसर में समीक्षा बैठक की। बैठक में जल संसाधन विभाग के प्रधान सचिव संतोष कुमार मल्ल, उर्जा विभाग के प्रधान सचिव, औरंगाबाद के मुख्य अभियंता अर्जुन प्रसाद सिंह, गया के मुख्य अभियंता विनीत कुमार, वाप्कोस के प्रोजेक्ट मैनेजर गगनदीप सिंह, इंजीनियर कृष कुमार सिंह समेत कई अधिकारी मौजूद रहे। मुख्य सचिव ने नहर के दोनों तटबंधों की लाइनिंग, पुल-पुलिया, सीआर और एचआर गेटों के निर्माण कार्यों में तेजी लाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि हर हाल में मार्च 2026 तक रिमॉडलिंग कार्य पूरा होना चाहिए। समीक्षा के दौरान नहर किनारे लगे हाईटेंशन बिजली के पोल और ट्रांसफार्म...