मुंगेर, जुलाई 23 -- मुंगेर, एक संवाददाता। बिहार सरकार के मुख्य सचिव अमृतलाल मीणा ने मंगलवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से राज्यभर के विभिन्न विभागों के कार्यों की समीक्षा की और सभी संबंधित पदाधिकारियों को समयबद्ध तरीके से कार्य निष्पादन के निर्देश दिए। इस ऑनलाइन समीक्षा बैठक से मुंगेर के जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा भी समाहरणालय स्थित कार्यालय वेश्म से जुड़े और उन्होंने जिले में संचालित योजनाओं की प्रगति से मुख्य सचिव को अवगत कराया। समीक्षा में अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्याण, खनन, स्वास्थ्य, पिछड़ा वर्ग कल्याण, समाज कल्याण, श्रम संसाधन, मद्य निषेध, योजना एवं विकास, शिक्षा और सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग समेत अनेक विभाग शामिल रहे। मुख्य सचिव ने स्पष्ट रूप से कहा कि, कार्यों की गति धीमी नहीं होनी चाहिए और लाभार्थियों को मिलने वाले ल...