जमुई, मई 28 -- जमुई। कार्यालय संवाददाता मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा ने राज्य में विकास कार्यों में पारदर्शिता के साथ इसे टाइम लाइन के भीतर पूरा किए जाने के लिए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए समीक्षा की और वांछित निर्देश दिए। डीएम अभिलाषा शर्मा के नेतृत्व में जमुई एनआईसी कक्ष में नामित विभागों के पदाधिकारियों ने वीडियो कांफ्रेंसिंग में उपस्थिति दर्ज की और जरूरी प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। मुख्य सचिव ने सूचना एवं जनसंपर्क विभाग , निगरानी विभाग , वाणिज्य कर विभाग , राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग , वित्त विभाग , खान एवं भू तत्व विभाग , मद्य निषेध उत्पाद एवं निबंधन विभाग , विज्ञान प्रावैधिकी एवं तकनीकी शिक्षा विभाग , परिवहन विभाग , खेल विभाग , कला संस्कृति एवं युवा विभाग , विधि विभाग , ग्रामीण विकास विभाग (महिला संवाद) , शहरी विकास एवं आवास विभाग (नगर सं...