दुमका, सितम्बर 5 -- शिकारीपाड़ा। झारखंड के मुख्य सचिव अलका तिवारी ने शिकारीपाड़ा प्रखंड स्थित मंदिरों के गांव से प्रसिद्ध मलूटी स्थित सिकीड़बाड़ी क्षयतरफ, राजारबारी का भ्रमण किया, जहां 108 से शेष बचे 62 मे कई मंदिर का दर्शन किया। उन्होंने सपरिवार मां मौलिक्षा के मंदिर में विधि-विधान से पूजा-अर्चना की। मौके पर ग्रामीणों ने बताया मलूटी में कई वर्ष पूर्व लगाए गए सोलर स्ट्रीट लाइट आज तक एक बार भी नहीं जली है कहीं ट्रांसफर मार तो कहीं तार के कारण लगी स्ट्रीट लाइट खराब हो रही है, गई है इसके बाद उन्होंने मलूटी ग्राम स्थित सभी मंदिरों का भी दर्शन की।इस अवसर उपायुक्त अभिजीत सिन्हा,पुलिस अधीक्षक पीताम्बर सिंह खेरवार,डीएफओ सात्विक व्यास,जिला प्रशासन के वरीय अधिकारी सहित प्रखंड के अधिकारी उपस्थित थे। इस दौरान स्थानीय ग्रामीणों से भी उन्होंने बात की,ग्र...