धनबाद, दिसम्बर 13 -- बलियापुर। मुख्य सचिव अविनाश कुमार ने शनिवार को बेलगड़िया टाउनशीप का दौरा किया। लोगों की समस्याऐं सुनी। कहा कि अग्नि प्रभावित इलाके के विस्थापितों को शिफ्ट करना एक बड़ी जिम्मेवारी है। सामान्यत: कोइ भी व्यक्ति या परिवार अन्यत्र शिफ्ट होना नहीं चाहता है, पर असामान्य परिस्थितियों में ऐसे निर्णय लेने ही पड़ते हैं। विस्थापितों को शिफ्ट करने में जो भी कठिनाइयां आती है, उसे समझने की जरूरत है। सुनहरे कल की सोच के साथ इस दिशा में आगे बढ़ने की आवश्यकता है। पूरा मामला केन्द्र सरकार के उपक्रम से जुड़ा है। इस सवाल पर राज्य सरकार की भी अपनी जिम्मेवारी है। सभी लोगों की राय से ही कोइ ठोस निर्णय लेना है। यहां के लोगों को हर नागरिक सुविधाऐं मिले, इस पर भी ध्यान रखना है। रोजगार सहित अन्य समस्याओं पर मुख्य सचिव ने कहा कि सभी को मिलकर बेहतर व्य...