जहानाबाद, मार्च 2 -- मुख्य सचिव और अनुसूचित जाति कल्याण सचिव ने महादलित टोलों का किया निरीक्षण कोनिका महादलित टोला में विद्यालय के शीघ्र निर्माण का मुख्य सचिव ने दिया निर्देश अरवल, निज प्रतिनिधि। सूबे के मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा एवं अनुसूचित जाति जनजाति कल्याण विभाग के सचिव दिवेश सेहरा ने सकरी चौकी और कोनिका महादलित टोला में जाकर वहां के निवासियों से बातचीत की। उनके साथ जिलाधिकारी कुमार गौरव और पुलिस अधीक्षक डॉ इनाम उल हक मेंगनू भी थे। निरीक्षण के क्रम में उक्त दोनो टोलों में निवास कर रहे लोगों से वार्तालाप की गई। वार्तालाप के क्रम में मुख्य सचिव द्वारा इन्दिरा आवास, नल-जल के तहत पानी की उपलब्धता, वृद्धा पेंशन, आयुष्मान कार्ड, आँगनवाड़ी केन्द्र में पढ़ाई की स्थिति, हर घर तक नली-गली, आधार कार्ड निर्माण, हर घर शौचालय, विद्यालय में पढ़ाई की स्थ...