लखनऊ, जनवरी 27 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने आर्थिक गणना की तैयारियों की समीक्षा करते हुए कहा कि सभी ट्रेनर व सुपरवाइजर का प्रशिक्षण मार्च 2025 तक पूरा कर लिया जाए। देश में होने वाली 8वीं आर्थिक गणना 2025-26 के तैयारियों के लिए मुख्य सचिव ने सोमवार को समीक्षा बैठक में यह निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जनपदस्तरीय मास्टर ट्रेनर्स का प्रशिक्षण फरवरी, 2025 तक करा लिया जाए। उन्होंने कहा कि गणना को निर्धारित समयावधि में सफलतापूर्वक पूर्ण कराने के लिए सभी संबंधित विभागों द्वारा परस्पर सहयोग व समन्वय सुनिश्चित किया जाए। आर्थिक गणना में लोगों की आर्थिक स्थिति से संबंधित आंकड़े एकत्र किए जाएंगे। आर्थिक आधार पर की जाने वाली यह जनगणना सरकारी योजनाओं को बनाने में उपयोगी होगी। इसमें प्रदेश के समस्त उद्यमों की स्थिति, संकार्य की प्...