गोरखपुर, फरवरी 18 -- जैतपुर, हिदुस्तान संवाद। प्रदेश के मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने सोमवार को लिंक एक्सप्रेस वे का गीडा थाना क्षेत्र के खानिमपुर के पास निरीक्षण कर मातहतों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। मुख्य सचिव पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के चीफ भी हैं। वे निर्माणाधीन पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के निरीक्षण पर थे। उसी क्रम में उन्होंने गीडा क्षेत्र में खानिमपुर के पास निर्माणाधीन लिंक एक्सप्रेसवे का जीरो प्वाइंट (स्टार्टिंग प्वाइंट) खानिमपुर में सोनवा नाला पर निर्माणाधीन पुल का निरीक्षण किया। गुणवत्तापूर्ण काम के साथ साथ समयावधि के अंतराल में काम कराने की बात कही गई। तेनुआ टोल प्लाजा से पांच सौ मीटर बाघागाड़ा की तरफ आगे जाने पर लिंक एक्सप्रेस वे जुड़ा हुआ है।निरीक्षण के दौरान कमिश्नर अनिल,एसडीएम सहजनवा दीपक गुप्ता सहित अन्य यूपीडा के अधिकारी समेत अ...