मुजफ्फर नगर, अप्रैल 7 -- सोमवार को मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह हेलीकॉप्टर से जनपद मुजफ्फरनगर में पहुंचे। पुलिस लाइन में मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया है। इसके बाद मुख्य सचिव पुरकाजी के गांव जमालपुर स्थित मै. भारतीयम ब्रिवरेज प्रा.लि. फैक्ट्री के लिए रवाना हो गए। सोमवार को मुख्य सचिव को सुबह 10.50 बजे हेलीकॉप्टर से पुलिस लाइन में आना था, लेकिन वह निर्धारित समय से काफी देरी से मुजफ्फरनगर पुलिस लाइन में पहुंचे। मुख्य सचिव करीब 2.15 बजे पुलिस लाइन में पहुंचे। यहां पर उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। इस दौरान डीएम उमेश मिश्र, सीडीओ संदीप भागिया आदि अधिकारी मौजूद रहे। इसके बाद मुख्य सचिव मनोज कुमार पुरकाजी के गांव जमालपुर में स्थित भारतीयम ब्रिवरेज प्रा.लि. फैक्ट्री के लिए रवाना हो गए। नगर मजिस्ट्रेट विकास कश्यप ने बताया कि मु...