चम्पावत, दिसम्बर 2 -- लोहाघाट। नगर लोहाघाट की विभिन्न समस्याओं को लेकर नगर पालिका अध्यक्ष और पूर्व जिप. सदस्य ने मुख्य सचिव को ज्ञापन सौंपा। मंगलवार को नगर पालिका अध्यक्ष गोविंद वर्मा ने मुख्य सचिव आनंद वर्द्धन को ज्ञापन दिया। जिसमें लोहाघाट नगर की भूमि को फ्री होल्ड करने नगर की पेयजल समस्याओं का समाधान करने लोहाघाट नगर के आंतरिक मार्ग में डामरीकरण करने, कृषि विज्ञान केंद्र का विस्तारीकरण कर महाविद्यालय बनाने नगर पालिका परिषद में अनुदान सीमा बढाए जाने, उप जिला अस्पताल में विशेषज्ञ चिकित्सकों की तैनाती करने और मास्टर प्लान लागू करने की मांग उठाई। वहीं पूर्व जिला पंचायत सदस्य सचिन जोशी ने मुख्य सचिव को ज्ञापन देकर उपजिला अस्पताल में सुविधाओं के विस्तार की मांग उठाई। कहा कि अस्पताल में सीएचसी स्तर की सुविधाएं मिल रही हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान ...