लखनऊ, दिसम्बर 7 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता सशस्त्र सेना झंडा दिवस पर मुख्य सचिव एसपी गोयल को सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास के निदेशक ब्रिगेडियर अतुल कुमार एसएम ने प्रतीकात्मक झंडा लगाकर स्मृति चिह्न भेंट किया। उन्होंने कहा कि हमारी सशस्त्र सेनाओं का साहस, शौर्य, त्याग, बलिदान तथा निस्वार्थ भाव से सेवा करने का स्वर्णिम इतिहास रहा है। सशस्त्र सेनाएं कठिन परिस्थितियों और दुर्गम स्थानों पर न केवल राष्ट्र की सुरक्षा और क्षेत्रीय अखंडता को बनाए रखने, अपितु देश की आंतरिक कठिनाइयों व दैवीय आपदाओं के समय लोगों की जीवन रक्षा करने तथा उन्हें राहत पहुंचाने का महत्वपूर्ण काम करती हैं। अपर मुख्य सचिव समाज कल्याण एल वेंकटेश्वर लू, सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास के अतिरिक्त निदेशक कर्नल शैलेंद्र उत्तम, बलराम तिवारी, परमिंदर कौर आदि उपस्थित रहीं।

हिंदी हिन्दुस्तान ...