झांसी, फरवरी 17 -- उत्तर प्रदेश मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने वीडियोकान्फ्रेंसिग के जरिए निर्देश दिए कि बोर्ड परीक्षा में नकल की गुंजाइश न रहे। उन्होंने कहा कि नकल माफियाओं और असामाजिक तत्वों पर विशेष निगरानी रखी जाए। वीडियोकान्फ्रेंसिग एनआईसी हॉल में मंडलायुक्त बिमल कुमार दुबे,जिलाधिकारी अविनाश कुमार एसएसपी सुधा सिंह और सीडीओ के अलावा डीआईओएस रहीं। मुख्य सचिव ने कहा कि परीक्षा के दौरान केन्द्र के आसपास ध्वनि विस्तारक यंत्र का प्रयोग न हो। कहा कि संवेदनशील और अतिसंवेदनशील केन्द्रों पर एसटीएफ और एलआईओ विशेष निगरानी रखे। परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षार्थी समय से पहुचे। परीक्षा 24 फरवरी से 12 मार्च तक होनी है तो परीक्षा केन्द्रों पर सीसीटीवी कैमरों से भी सक्रिय निगरानी की जाए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा...