गढ़वा, अप्रैल 23 -- केतार, प्रतिनिधि। झारखंड राज्य शिक्षक एम्पलाई फेडरेशन संघ के सदस्यों ने अपनी विभिन्न मांगों के समर्थन में बुधवार को झारखंड के मुख्य सचिव और मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव के नाम 11 सूत्री मांग पत्र प्रखंड सहायक सिद्धेश्वर नाथ सिंह को सौंपा। शिक्षक संघ के नेताओं ने बताया कि विधानसभा चुनाव के समय मुख्यमंत्री ने कहा था कि हमारी सरकार बनते ही हम सभी मांगों को पूरा करेंगे। उनकी मांगों पर अभी तक कोई सार्थक पहल नहीं होने से शिक्षक संघों में असंतोष है। शिक्षक संघों के मुख्य मांगों में अन्य राज्य कर्मियों की तरह शिक्षकों को एमएसीपी का लाभ देने, शिक्षकों की सेवानिवृत्ति की उम्र 62 वर्ष करने, केंद्रीय कर्मियों की भांति उन्हें शिशु शिक्षण भत्ता का लाभ देने सहित अन्य मांग शामिल हैं। मांगपत्र सौंपने वालों में प्रखंड अध्यक्ष के अलावा झ...