चम्पावत, नवम्बर 29 -- मुख्य सचिव आनंदवर्धन के दो दिनी दौरे को लेकर प्रशासन तैयारियों में जुट गया है। दौरे को लेकर जन सुनवाई और तहसील दिवस को स्थगित कर दिया गया है। डीएम मनीष कुमार ने बताया कि मुख्य सचिव एक और दो दिसंबर को चम्पावत दौरे पर रहेंगे। इस दौरान मुख्य सचिव आदर्श चम्पावत के तहत संचालित विभिन्न योजनाओं, विकास कार्यो आदि का स्थलीय निरीक्षण किया जाएगा। वे जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ विभिन्न योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करेंगे। साथ ही आम जनता से सीधे संवाद कर उनकी समस्याएं सुनेंगे। डीएम कार्यालय के प्रभारी अधिकारी कमल तिवारी ने बताया कि मुख्य सचिव के जनपद भ्रमण कार्यक्रम के मद्देनजर सोमवार को होने वाली जन सुनवाई दिवस और तहसील दिवस कार्यक्रम को स्थगित किया गया है। बताया कि तहसील दिवस की नई तिथि शीघ्र घोषित की जाएगी। --

हिंदी हिन्दुस...