कटिहार, जुलाई 9 -- कटिहार, वरीय संवाददाता मुख्य सचिव की अध्यक्षता में मंगलवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित साप्ताहिक समीक्षात्मक बैठक में कटिहार सहित सभी जिलों के प्रमंडलीय आयुक्तों और जिला पदाधिकारियों से विभागीय कार्यों के समन्वय पर गहन समीक्षा की गई। इस बैठक में कटिहार के डीएम मनेश कुमार मीणा सहित सभी संबंधित विभागों के पदाधिकारी जुड़े और महत्वपूर्ण निर्देश प्राप्त किए। बैठक में डॉ. अंबेडकर समग्र सेवा अभियान, विशेष गहन पुनरीक्षण , वृद्धा पेंशन योजना, आवासीय विद्यालयों के निर्माण, सावित्रीबाई फुले बालिका छात्रावास, शराब विनष्टीकरण, आपदा प्रबंधन, स्वास्थ्य, शिक्षा और कल्याणकारी योजनाओं से संबंधित बिंदुओं पर विस्तारपूर्वक समीक्षा की गई। वृद्धा पेंशन पर विशेष जोर मुख्य सचिव ने निर्देश दिया कि 11 जुलाई को सभी जिलों के टाउन हॉल...