कटिहार, जून 25 -- कटिहार, वरीय संवाददाता राज्य सरकार द्वारा हर मंगलवार को आयोजित होने वाली प्रमंडलीय आयुक्त, जिला पदाधिकारियों की समीक्षा बैठक के क्रम में मंगलवार को मुख्य सचिव, बिहार की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से जिला स्तरीय योजनाओं और कार्यों की गहन समीक्षा की गई। इस बैठक में कटिहार जिले की ओर से जिलाधिकारी मनेश कुमार मीणा सहित संबंधित विभागों के वरीय अधिकारीगण शामिल हुए। बैठक में पेंशन योजना में वृद्धि, जीविका समूहों के ऋण में ब्याज कटौती, और पंचायत स्तर पर विवाह भवन निर्माण जैसी मुख्यमंत्री द्वारा घोषित योजनाओं की प्रगति की विशेष समीक्षा की गई। साथ ही डॉ. भीमराव अंबेडकर समग्र सेवा अभियान के तहत प्राप्त आवेदनों के समय पर निष्पादन को प्राथमिकता देने का निर्देश भी जिलाधिकारी को दिया गया। राजस्व विभाग की हुई समीक्षा राजस...