प्रयागराज, जनवरी 30 -- महाकुम्भ नगर वरिष्ठ संवाददाता मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर प्रयागराज पहुंचे मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह और डीजीपी प्रशांत कुमार ने गुरुवार को मेला क्षेत्र का भ्रमण कर हाल जाना। दोनों आलाधिकारी सबसे पहले झूंसी गए और वहां की स्थिति का जायजा लिया। इसके बाद संगम नोज पहुंचे जहां खंभा नंबर 157 के पास गए और मौनी अमावस्या की रात भगदड़ कैसे हुई इसकी पूरी जानकारी डीएम महाकुम्भ विजय किरन आनंद से ली। अधिकारियों ने पास ही बने टावर पर चढ़कर संगम नोज की व्यवस्था का जायजा लिया। इस दौरान मुख्य सचिव, एडीजी, डीएम महाकुम्भ व पुलिस के दो अफसर मौजूद रहे। यहां पर लगभग 20 मिनट अधिकारी रहे। मौनी अमावस्या की रात भीड़ कैसे आई और किस समय, क्या स्थिति थी, भीड़ का दबाव कब और कैसे बढ़ता रहा, इसकी पूरी जानकारी ली। इसके बाद अफसरों ने आईट...