नोएडा, सितम्बर 29 -- ग्रेटर नोएडा। मुख्य सचिव की अध्यक्षता में नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (नायल) की सोवार को 24वीं बोर्ड बैठक हुई। बैठक में नायल के चेयरमैन के लिए मुख्य सचिव एसपी गोयल को बोर्ड में शामिल करने का प्रस्ताव रखा गया, जिसे मंजूर किया गया। इस दौरान बैठक में सीईओ ग्रेनो एनजी रवि कुमार, सीईओ नोएडा लोकेश एम ने आनलाईन प्रतिभाग किया। यीडा सीईओ राकेश कुमार सिंह और नायल के नोडल अधिकारी शैलेंद्र कुमार भाटिया ने लोकभवन में भौतिक रूप से बैठक में प्रतिभाग किया और परियोजना की प्रगति से अवगत कराया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...