प्रयागराज, मई 28 -- इलाहाबाद हाईकोर्ट के अधिवक्ताओं के लिए बनाए गए चेंबर व मल्टी लेवल पार्किंग का लोकार्पण करने सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश बीआर गवई और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 31 मई को प्रयागराज आएंगे। कार्यक्रम की तैयारियों को देखने के लिए मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह व डीजीपी प्रशांत कुमार बुधवार को प्रयागराज आए। अफसरों ने हाईकोर्ट परिसर में नवनिर्मित अधिवक्ता चेंबर्स और पार्किंग भवन को देखा। लोकार्पण की तैयारियों की जानकारी ली। लोकार्पण के दौरान कार्यदायी संस्था के प्रतिनिधि नवनिर्मित पार्किंग स्थल व अधिवक्ता चैंबर बिल्डिंग के निर्माण कार्य के प्रारम्भ से लेकर निर्माण कार्य पूरा होने तक के काम व उपलब्ध सुविधाओं के बारे में प्रेजेंटेशन देंगे। मुख्य सचिव व डीजीपी ने भवन का निरीक्षण किया। उन्होंने वहां पर पार्किग स्थल, अधिवक्ता चेंब...