बहराइच, सितम्बर 16 -- बहराइच,संवाददाता। नानपारा- रुपईडीहा तक अमान परिवर्तन का कार्य पूरा हो चुका है। दो दिवसीय दौरे पर गुरुवार को मुख्य संरक्षा आयुक्त की टीम पहुंच रही है। यह टीम पहले दिन ट्रैकों की गुणवत्ता का निरीक्षण करेगी। दूसरे दिन 140 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से ट्रेन दौड़ाई जाएगी। सीआरएस की रिपोर्ट के आधार पर बहराइच से नेपाल बार्डर तक हाईस्पीड ट्रेनों का संचालन की कवायद तय होगी। बहराइच-नानपारा अमान परिर्वतन का कार्य पूरा होने के साथ ही 70 किलोमीटर प्रतिघंटे की गति से ट्रेनों के संचालन की मंजूरी पहले ही मिल चुकी है। अब 18 व 19 सितंबर को दो दिवसीय दौरे पर नानपारा से रुपईडीहा तक लगभग 21 किलोमीटर नवनिर्मित ट्रैक व अन्य निर्माण का जायजा लेने के लिए मुख्य संरक्षा आयुक्त यानि सीआरएस की टीम आ रही है। यह टीम ट्रैकों की मजबूती,पुलों की ग...