हरिद्वार, जून 6 -- हरिद्वार, संवाददाता। सीडीओ आकांक्षा कांडे ने ईटीसी परिसर में बने आरबीआई के स्पोक सेंटर भवन का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान भवन को पूर्ण रूप से तैयार पाया गया। उन्होंने परियोजना निदेशक को निर्देशित किया कि निर्माण कार्यों का एई से थर्ड पार्टी सत्यापन कराया जाए। सत्यापन के उपरांत ही भवन के हैंडओवर की प्रक्रिया पूरी की जाए। इसके साथ ही, शासन को पत्र भेजकर आरबीआई से संबंधित कार्मिकों की तैनाती शीघ्र कराने के लिए भी कहा गया है। जब तक स्पोक सेंटर में नियमित संचालन प्रारंभ नहीं होता, तब तक ईटीसी द्वारा प्रशिक्षण कार्यक्रमों का संचालन के निर्देश दिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...