मिर्जापुर, फरवरी 5 -- ड्रमंडगंज, हिन्दुस्तान संवाद। मुख्य वन संरक्षक मनीष मित्तल ने बुधवार को ड्रमंडगंज वनरेंज के सोनगढ़ा वनक्षेत्र के कंपार्टमेंट नंबर नौ बढ़वार वनक्षेत्र में करीब 35 हेक्टेयर भूमि पर लगाए गए पौधों का निरीक्षण किया। मुख्य वन संरक्षक ने वनक्षेत्र में रोपित पौधों में अधिकतर के नदारद होने पर नाराजगी जताई। रेंजर वीरेंद्र कुमार तिवारी को सूखे पौधों की जगह पर नये पौधों को लगवाने के लिए निर्देश दिए। मुख्य वन संरक्षक ने पौधों की देखभाल में लापरवाही नहीं बरतने की हिदायत दी। कहा कि पौधों की सुरक्षा में लापरवाही बर्दाश्त नही की जाएगी। इस दौरान उप प्रभागीय वनाधिकारी शेख मुअज्जम रेंजर वी के तिवारी,वनदरोगा अभिषेक सिंह, शिव कुमार, वनरक्षक अनादि नाथ तिवारी, सर्वेश्वर पटेल आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट...