हाथरस, जून 15 -- जिले की कई नर्सरियों नर्सरियों का किया निरीक्षण, पौधों की लंबाई के लिए थैलियां बदलने की कही बात हाथरस। वन विभाग द्वारा पौधरोंपण की तैयारी की जा रही है। इसी क्रम में मुख्य वन संरक्षक झांसी जोन एचवी गिरीश के द्वारा जिलेभर में वन विभाग की नर्सरियों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मुख्य वन संरक्षक ने पौधो की निराई के साथ गुडाई करने के निर्देश दिए। इसके अलावा जो पौधे लंबाई पकड़ रहे हैं।उनकी थैलियां बदलने के लिए कहा है। गर्मी को ध्यान में रखते हुए पौधों की सिंचाई पर्याप्त करने की बात कही। ताकि पौधे जीवित रह सके। शासन स्तर से पौधरोपण पर खासा ध्यान दिया जा रहा है। इस साल जिले में वन विभाग जिले के अन्य विभागों की मदद से 22 लाख पौधों का रोपण किया जाएगा। इन दिनों नर्सरियों में कपोस्ट खाद तैयार कर पौधों की थैलियों में लगाया जा रह...