बदायूं, जनवरी 29 -- बदायूं, संवाददाता। मुख्य वन संरक्षक लखनऊ के इलांगो ने केंद्र सरकार की टीम के साथ मंगलवार को दहेमू गांव के पास निर्माणाधीन बायोडायवर्सिटी पार्क का स्थलीय निरीक्षण किया। टीम ने यहां से कुछ स्थानों से मिट्टी के सैंपल भी लिये हैं। अब टीम की सर्वे रिपोर्ट के आधार पर बायोडायवर्सिटी पार्क में आगे के कार्य कराये जाएंगे। उझानी क्षेत्र में दहेमूं के पास खाली पड़ी भूमि पर वन विभाग की देखरेख में बायोडायवर्सिटी पार्क का निर्माण कराया जा रहा है। यहां पर भूमि समतलीकरण के बाद गेट बनकर तैयार हो चुका है। बायोडायवर्सिटी पार्क की फैंसिंग भी करायी जा चुकी है। नर्सरी भी बनकर तैयार है। मंगलवार को निर्माणाधीन बायोडायवर्सिटी पार्क देखने मुख्य वन संरक्षक के इलांगो भारत सरकार की टीम के साथ पहुंचे। यहां पर टीम के सदस्यों ने पूरे पार्क का बारीकि स...