रामनगर, मई 16 -- रामनगर। मुख्य वन संरक्षक धीरज पांडे के नाम और फोटो का इस्तेमाल कर एक फर्जी फेसबुक प्रोफाइल बनाई गई है। आरोपी ने मुख्य वन संरक्षक और नेपाल के अधिकारियों के साथ हुई बैठक की फोटो फेसबुक में लगाकर लोगों को रिक्वेस्ट भेजी है। मुख्य वन संरक्षक धीरज पांडे ने अपनी फेसबुक प्रोफाइल पर इस बात की जानकारी दी है और लोगों से अपील की है कि वे ऐसे फर्जी प्रोफाइल से सावधान रहें और मित्र अनुरोध या संदेश स्वीकार न करें। उन्होंने फेसबुक पर फर्जी प्रोफाइल का लिंक भी डाला है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...