महाराजगंज, अप्रैल 16 -- भगवानपुर, हिन्दुस्तान संवाद। मुख्य वन्य जीव संरक्षक पूर्वी वृत्त गोंडा एपी सिन्हा ने मधवलिया रेंज के सगरहवा महाव नाले का मंगलवार को औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान महाव नाले के जर्जर तटबन्ध व सिल्ट सफाई का जायजा लिया। साथ ही महाव नाले की झाड़ियों को भी देखा। बाढ़ से बचाव के लिए समय से पहले बचाव कार्य कराने का निर्देश दिया। परसामलिक व बरगदवा थाना क्षेत्र में बहने वाला महाव पहले भीषण तबाही मचाता था। किसानों की फसलें बर्बाद हो जाती थीं। इससे निजात पाने के लिए शासन के निर्देश पर महाव नाले की वृहद सफाई हुई है, जिसमें 17 किमी सिंचाई विभाग ने सफाई कराई थी। जंगल क्षेत्र में 8 किमी की सफाई वन विभाग ने कराया। बाढ़ से निजात पाने के लिए बरसात से पहले तटबन्ध दुरूस्त करने व सिल्ट सफाई का जायजा अधिकारी लेना शुरू कर दिए हैं। ...