मुरादाबाद, जून 20 -- एमडीए के मुख्य लेखाधिकारी द्वारा आए दिन कर्मचारियों के साथ अभद्रता व अशोभनीय टिप्पणी का मामला शुक्रवार को गरमा गया। एमडीए कर्मचारी संगठन ने जमकर प्रदर्शन किया। कहा कि किसी भी कीमत पर तानाशाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। बैठक कर आगे की रणनीति भी बनाई। शनिवार को एमडीए उपाध्यक्ष अनुभव सिंह को ज्ञापन दिया जाएगा। प्राधिकरण कर्मचारी संयुक्त संगठन की एक आवश्यक बैठक अध्यक्ष संजय सतसंगी की अध्यक्षता में हुई। कहा गया कि मुख्य लेखाधिकारी द्वारा साथी कर्मचारियों के साथ अभद्रता व दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों को न्यूनतम वेतनमान एवं महंगाई भत्ता देने पर चर्चा की गई। मृतक आश्रितों को शैक्षिक योग्यता के अनुसार नियुक्ति देने की मांग की गई। स्व. सूर्यांक्ष खन्ना की पुत्री इंटरमीडिएट उत्तीर्ण है। वह लिपिक पद के लिए पात्र होने के बावजूद चतुर्थ ...