गुड़गांव, अप्रैल 11 -- गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। एक कंपनी में मुख्य लेखाकार के पद पर कार्यरत एक व्यक्ति ने पौने छह करोड़ रुपये की चपत लगा दी। गुरुग्राम पुलिस ने इस सिलसिले में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। अभी तक आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। कयाम गाह रिट्रीट प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक बिलाल अहमद छपरी ने पुलिस आयुक्त को शिकायत दी कि उनकी सुकुन कश्मीर प्राइवेट लिमिटेड और एबी छपरी रिट्रीट एलएलपी नाम से भी कंपनी है। तीनों कंपनियों का मुख्यालय सेक्टर-74ए स्थित डीएलएफ कार्पोरेट ग्रींस में हैं। शिकायत में कहा कि 19 साल से उनकी कंपनी में सेक्टर-76 स्थित सनसिटी एवेन्यू निवासी संदीप कुमार काम कर रहे थे। लंबे समय से कार्यरत होने के चलते कंपनी ने इनके ऊपर विश्वास किया। इन्हें कंपनी के बैंक से जुड़े सभी पासवर्ड उपलब्ध करवाए गए। बैंक से ...