फर्रुखाबाद कन्नौज, नवम्बर 18 -- जहानगंज। जरारी बिजली उपकेंद्र की मुख्य लाइन में फाल्ट आ गया इससे दोपहर बाद बिजली के लिए उपभोक्ताओं को इंतजार करना पड़ा। बिजली में जो फाल्ट आया उसको देखते हुये टीम पेट्रोलिंग के लिए उतारी गयी। देर शाम को बिजली आपूर्ति बहाल हुयी तब जाकर उपभोक्ताओं को राहत मिली। उपभोक्ताओं का कहना है कि आए दिन लाइन में फाल्ट रहता है इससे बिजली को लेकर दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। बिजली व्यवस्था सही करायी जाये जिससे उपभोक्ताओं को जो दिक्कत है उससे बचा जा सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...