बांदा, नवम्बर 2 -- बांदा। संवाददाता मुख्य लाइन में फाल्ट की वजह से शहर की ढाई लाख की आबादी छह घंटे तक बिजली को तरस गई। दोपहर 12 बजे बिजली कटी तो देर शाम तक नहीं आई। इस बीच बिना बिजली के लोग परेशान रहे। जेई और तकनीकी कर्मचारी करीब दो घंटे तक फाल्ट तलाशते रहे। नवाब टैंक के आगे शाम को फाल्ट मिला, जिसे दुरुस्त करने में तीन घंटे लग गए। रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज की लाइन घंटों गुल होने से ऑपरेशन आदि भी प्रभावित हुए। शहर में सोमवार को पूरे दिन बिजली की आंख मिचौली चली। सुबह पहले पीलीकोठी उप केंद्र में 33 केवी लाइन में फाल्ट आ गया, जिससे करीब दस वार्डों की बिजली सुबह नौ बजे गुल हो गई। कर्मचारियों ने किसी तरह इसे दोपहर 12 बजे दुरुस्त किया। ठीक उसी समय 220केवी उप केंद्र तिंदवारी रोड से मेडिकल कॉलेज को गई लाइन में फाल्ट आ गया। इससे पूरे शहर की बिजली...