फर्रुखाबाद कन्नौज, अक्टूबर 14 -- फर्रुखाबाद, संवाददाता। त्योहार पर भी बिजली की आपूर्ति उपभोक्ताओं को जोर का झटका दे रही है। जसमई बिजली उपकेंद्र से शहर के एक बड़े हिस्से के साथ साथ ग्रामीण क्षेत्र में भी आपूर्ति होती है।पांच हजार से अधिक उपभोक्ता इससे जुड़े हुए हैं। सोमवार की सुबह 11 बजे के बाद बिजली की आपूर्ति मुख्य लाइन में फाल्ट आने से बंद हो गयी।इससे दिन भर उपभोक्ता बिजली के लिए परेशान हुए। शाम चार बजे के बाद लाइन में फाल्ट मिला तब जाकर आपूर्ति चालू हुयी। भोलेपुर बेंवर रोड के 132 केवी उपकेंद्र से जसमई के उपकेंद्र को आपूर्ति दी जाती है। सुबह 11 बजे के बाद मुख्य लाइन में फाल्ट आ गया जिसके चलते बिजली की आपूेर्ति बंद हो गयी। इस उपकेंद्र से शहर के बजरिया, पल्ला, कांशीराम कालोनी आदि के क्षेत्र मे भी बिजली की आपूर्ति दी जाती है। सुबह जब एक घंटे...