फर्रुखाबाद कन्नौज, नवम्बर 26 -- फर्रुखाबाद। नवाबगंज के मैन चौराहे के आसपास रेडी लगाने बाले लोगो ने अतिक्रमण कर लिया है। जिससे जाम की स्थिति बनने पर वड़े वाहनों की लंबी कतारें लग जाती है। जिससे क्षेत्र के लोगो को निकलने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। नगर के मुख्य बाजार में मछली मंडी आम जनमानस के लिए मुसीबत साबित हो रही है। हर रोज यहां से गुजरने वाले लोगों को अपने मुंह पर कपड़ा लगाकर निकलना पड़ता है। बाजार में जहां एक तरफ दुकानदारों ने सड़क पर बेंच और तखत डालकर उस पर अपने सामान को रखकर फुटपाथ पर कब्जा जमा रखा है। तो वहीं मांस मछली खरीदने वाले ग्राहक अपने वाहनों को सड़क पर खड़ा कर देते है। जिससे जाम की स्थिति बन जाती है और घंटों जाम बना रहता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...