उरई, मई 14 -- सिरसाकलार। संवाददाता सिरसाकलार के थाने के पास वर्मा मुहल्ले वाली गली में जल निकासी न होने की वजह से ग्रामीण और सुबह के समय स्कूल जाने वाले बच्चों को काफी दिक्कत होती है कभी कभी बच्चे उसी रास्ते में भर कीचड़ में फसल कर गिर जाते हैं जिससे वह स्कूल भी नहीं जा पाते स्कूली बच्चों को इस कीचड़ भरे गड्ढे में पैर रखकर निकालना पड़ता है जिससे उनकी स्कूली ड्रेस तक गंदी हो जाती है। ग्रामीणों ने बताया कि रास्ते में दो बड़े-बड़े गड्ढे हैं और नाली रास्ते से ऊपर है जिसकी वजह से नाली का पानी रास्ते में भर जाता है तथा घरों से भी निकलने वाला पानी उसी गड्ढे में भर जाता है। इसकी शिकायत भी कई बार प्रधान दृगपाल से की लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई आने-जाने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। ग्रामीण छोटू मिश्रा, गोपी भास्कर,राजू भास्कर, कैलाश,दुर्...